अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट, तीन व्यक्तियों की मौत
By भाषा | Updated: December 1, 2021 14:17 IST2021-12-01T14:17:45+5:302021-12-01T14:17:45+5:30

अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट, तीन व्यक्तियों की मौत
नोदाखली (पश्चिम बंगाल), एक दिसंबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब आठ बजे नोदाखली इलाके में आशिम मंडल स्थित दो मंजिला मकान में हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मकान में तीन विस्फोट हुए। मकान से तीन शव निकाले गए।’’
उन्होंने कहा कि दमकल के एक वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया जहां अवैध पटाखा निर्माण इकाई वाले मकान की छत का एक हिस्सा विस्फोट के बाद ध्वस्त हो गया था। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।