हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, आग लगने से तीन की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:48 IST2021-12-26T22:48:29+5:302021-12-26T22:48:29+5:30

Explosion due to overturning of gas tanker in Danua Valley of Hazaribagh, three killed, one injured due to fire | हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, आग लगने से तीन की मौत, एक घायल

हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, आग लगने से तीन की मौत, एक घायल

हजारीबाग, 26 दिसंबर झारखंड के हजारीबाग जिले में चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शनिवार रात्रि एक गैस टैंकर के असंतुलित खोकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से नीचे गिरने के बाद उसमें विस्फोट के साथ आग लग जाने पर उसके चालक और आसपास के अन्य वाहनों के दो चालकों की जलकर मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि शनिवार रात्रि लगभग साढ़े दस बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब दनुआ घाटी में गैस टैंकर के चालक ने एक तीखे मोड़ पर अपना संतुलन खो दिया और टैंकर पलट कर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग पंद्रह फीट नीचे जा गिरा जिससे उसमें विस्फोट के साथ आग लग गयी। टैंकर धनबाद से बिहार जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल सावधानी बरतते हुए लगभग दस किलोमीटर की परिधि में यातायात रोक दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के वाहनों को आसपास के अन्य मार्गों से भेजा गया।

उन्होंने बताया कि गैस टैंकर के चालक की मौत मौके पर ही जलकर हो गयी जबकि उसकी आग की चपेट में आये आसपास के एक डंपर, ट्रैलर के भी चालकों की जलकर मौत हो गयी। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे समीप में बिहार में बाराचट्टी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि वहां से गुजर रही कई गाड़ियों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के उपर से गुजर रहे हाईटेंशन वायर के केबल भी आग की गर्मी से पिघल गये।

रात्रि पर्यन्त टैंकर के आग को काबू करने का प्रयास होता रहा लेकिन वह काबू में नहीं आ सका और रह हर कर वहां से विस्फोट की आवाज आ रही थी जिससे आसपास के ग्रामीण और दूकानदार रात्रि पर्यन्त भयाक्रांत रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और दिन में सड़क से मलबा हटाया गया। चौपारण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी मृतकों के शव अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिये गये हैं।

हादसे में दो शव तो ऐसे जले हैं कि उनकी पहचान बड़ी मुश्किल से की जा सकी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान टैंकर चालक बबलू यादव, रियासत बाबू और राजू यादव के रूप में की गयी है।

इस घटना में घायल की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion due to overturning of gas tanker in Danua Valley of Hazaribagh, three killed, one injured due to fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे