विशेषज्ञों ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान बच्चों के नियमित टीकाकरण में भारी गिरावट पर चिंता जताई

By भाषा | Published: June 12, 2021 06:08 PM2021-06-12T18:08:07+5:302021-06-12T18:08:07+5:30

Experts express concern over sharp decline in routine immunization of children during the second wave of Kovid | विशेषज्ञों ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान बच्चों के नियमित टीकाकरण में भारी गिरावट पर चिंता जताई

विशेषज्ञों ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान बच्चों के नियमित टीकाकरण में भारी गिरावट पर चिंता जताई

(उज्मी अतहर)

नयी दिल्ली, 12 जून कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान बच्चों के नियमित टीकाकरण में भारी गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बच्चों में उन बीमारियों का खतरा हो सकता है जिनका टीके से बचाव संभव है । उनका कहना है कि यह समस्या एक संभावित चुनौती के रूप में फिर से उभर सकती है।

अधिकारियों के अनुसार, देशभर में एक वर्ष से कम उम्र के अनुमानित 20 लाख से 22 लाख बच्चों का हर महीने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत टीकाकरण किया जाता है, और प्रति वर्ष बच्चों की यह संख्या लगभग 260 लाख होती है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा है कि कई माता-पिता अपने बच्चों को इस समय डीटीपी, न्यूमोकोकल, रोटावायरस और एमएमआर (खसरा, कण्ठमाला और रूबेला) जैसी बीमारियों के खिलाफ नियमित टीकाकरण के लिए लाने से डरते हैं।

कोलंबिया एशिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ सुमित गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण में एक या दो महीने की देरी हो सकती है, लेकिन बच्चों में सही समय पर प्रतिरक्षा की सही मात्रा का निर्माण करने के लिए अनिवार्य टीके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दूसरी लहर (कोविड की) के दौरान देखा है कि लगभग 60 प्रतिशत बच्चें टीकाकरण से चूक गये है, जो पिछले साल से अधिक है। लोग अस्पताल आने से डरते हैं, कुछ टीकाकरण से इसलिए चूक गए क्योंकि वे लॉकडाउन के कारण यात्रा नहीं कर सके।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “लगभग सभी टीके, जिनमें अनिवार्य (डीटीपी और एमएमआर) और वैकल्पिक (मुख्य रूप से हेपेटाइटिस ए, टाइफाइड और चिकन पॉक्स) टीके शामिल हैं, दोनों वर्षों में लॉकडाउन अवधि के दौरान गिरावट देखी गई। जबकि हम टीकाकरण में एक या दो महीने की देरी कर सकते हैं, सही समय पर प्रतिरक्षा की सही मात्रा का निर्माण करने के लिए अनिवार्य टीकों को लगवाया जाना चाहिए।’’

पारस अस्पताल में बाल रोग विभाग के एचओडी मनीष मन्नान ने कहा कि देरी से टीकाकरण से टीके से बचाव योग्य बीमारियों से पीड़ित होने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे इन बीमारियों से बच्चों के पीड़ित होने का खतरा हो सकता है और इससे टीके से बचाव योग्य बीमारियों का जोखिम भी हो सकता है।’’

क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ अस्पताल, बेंगलुरु के संस्थापक अध्यक्ष और नियोनेटोलॉजिस्ट किशोर कुमार ने कहा कि 70 प्रतिशत नियमित टीकाकरण में कमी आई है। उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिक टीकाकरण बहुत आवश्यक है। यदि प्राथमिक टीकाकरण में देरी होती है, तो बच्चों में टीके से बचाव योग्य बीमारियों के होने का खतरा हो सकता है और ये रोग एक संभावित चुनौती के रूप में फिर से उभर सकते हैं।’’

कुछ अस्पतालों ने बच्चों के लिए घरेलू टीकाकरण अभियान भी शुरू किया है।

मदरहुड अस्पताल के सीईओ विजयरत्न वेंकटरमण ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर और अनिश्चितता के बाद के लॉकडाउन ने लोगों की आवाजाही को बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कर दिया है।

वेंकटरमण ने कहा, ‘‘इससे महामारी की शुरुआत के बाद से हमारी इकाइयों में 0-18 महीने के आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसलिए, इस निराशाजनक प्रवृत्ति को देखते हुए, हमने हाल ही में बेंगलुरु, नोएडा, चेन्नई, मुंबई, इंदौर और पुणे में अपनी सभी इकाइयों में घरेलू टीकाकरण अभियान शुरू किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक, हमने एक महीने में 1,000 घरेलू टीकाकरण किए हैं, हमें यह देखना चाहिए कि यह महत्वपूर्ण है कि बच्चों को बिना किसी देरी के नियमित टीकाकरण करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts express concern over sharp decline in routine immunization of children during the second wave of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे