Exit Polls 2022: एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक पंजाब में इस पार्टी की बन रही है सरकार, जीत रही है 76-90 सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 22:56 IST2022-03-07T18:48:13+5:302022-03-07T22:56:12+5:30

एक्सिस माई इंडिया ने संभावना जताई है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में 76 से 90 सीटें जीत सकती है। 

Exit Polls 2022: Axis My India predicts landslide victory for AAP with 76-90 seats in Punjab | Exit Polls 2022: एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक पंजाब में इस पार्टी की बन रही है सरकार, जीत रही है 76-90 सीटें

Exit Polls 2022: एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक पंजाब में इस पार्टी की बन रही है सरकार, जीत रही है 76-90 सीटें

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। दरअसल, एक्सिस माई इंडिया ने संभावना जताई है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में 76 से 90 सीटें जीत सकती है। आम आदमी पार्टी को कुल वोट शेयर का 28 प्रतिशत मिल सकता है। सत्तारूढ़ कांग्रेस को 28 फीसदी के साथ 19-31 सीटों के बीच आ सकती हैं। वहीं अकाली दल को 7-11 और बीजेपी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं।

117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब राज्य में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था। आम आदमी पार्टी इस चुनाव को लेकर बेहद सकारात्मक दिखाई दे रही थी। पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को सीएम कैंडीडेट घोषित किया था। कई ओपिनियन पोल्स में भी पंजाब में आम आदमी पार्टी की अच्छी खासी बढ़त दिख रही थी। बहरहाल, स्पष्ट तस्वीर 10 मार्च को ही आएगी।

एग्जिट पोल के बाद पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने कहा है “लोगों का जनादेश कि वे अगले पांच वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, मशीनों (ईवीएम) में बंद है। 10 तारीख को आएंगे नतीजे, हम लोगों का जनादेश मानेंगे। हम 80 फीसदी सीटें जीत रहे हैं। अन्य पार्टियों को बैठकर गणना करनी चाहिए।”

उधर, एग्जिट पोल के अनुसार, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी सत्ता से बेदखल होती हुई नजर आ रही है। पार्टी को 19 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस में सिद्ध और सीएम चन्नी को लेकर सीएम कैंडिडेट को लेकर घमासान चल रहा था। लेकिन बाद में पार्टी नेतृत्व ने सीएम चन्नी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया। पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बना ली थी।    

Web Title: Exit Polls 2022: Axis My India predicts landslide victory for AAP with 76-90 seats in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे