Bihar: एग्जिट पोल को लेकर जदयू ने राजद पर साधा निशाना, कहा-15-20 सीट जीतने का सपना हो गया चकनाचूर

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2024 15:53 IST2024-06-02T15:50:20+5:302024-06-02T15:53:16+5:30

Bihar: एग्जिट पोल को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

exit poll JDU targeted RJD winning 15-20 seats has been shattered | Bihar: एग्जिट पोल को लेकर जदयू ने राजद पर साधा निशाना, कहा-15-20 सीट जीतने का सपना हो गया चकनाचूर

फाइल फोटो

Highlightsएग्जिट पोल के नतीजे, तीसरी बार देश में मोदी सरकार बिहार में जेडीयू ने आरजेडी पर साधा निशाना जेडीयू ने कहा, 15-20 सीट जीतने का सपना हो गया चकनाचूर

Bihar: एग्जिट पोल को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कहा कि बिहार में जदयू की सीटें कम नहीं होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक-दो सीटों के बारे में वह कुछ नहीं कह सकते, लेकिन कुल मिलाकर जदयू की सीटें कम नहीं हो रही हैं।

अशोक चौधरी ने कहा कि राजद को लग रहा था कि वो इस बार 15-20 सीट जीतेगी, इसलिए एग्जिट पोल को नकार रहे हैं। उनका मानना है कि यह भाजपा या किसी उम्मीदवार का वोट नहीं है, बल्कि यह नरेंद्र मोदी का वोट है।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार का वोट बैंक टूट रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। नीतीश कुमार का वोट बैंक पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का महादलित और अति पिछड़ा वोट बैंक भाजपा के सवर्ण वोट के साथ मिलकर मजबूती बनाए हुए है।

उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार की वजह से एनडीए का वोट बैंक मजबूत हुआ है। एग्जिट पोल में जो आंकड़े आये हैं वो एनडीए के हैं। इस चुनाव से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि बिहार में नीतीश एक फैक्टर हैं। इधर, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जनता को मालूम है कि ‘इंडि’ गठबंधन के पास न नेता है, न नीति है और न नियत है।

सशक्त सरकार और सशक्त नेतृत्व की महत्वाकांक्षा एनडीए ही पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि चार जून को सब कुछ सामने आ जाएगा। 

Web Title: exit poll JDU targeted RJD winning 15-20 seats has been shattered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे