लाइव न्यूज़ :

कोविड से प्रभावित सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह की मदद के लिए ‘प्रदर्शनी एवं बिक्री’ केंद्र शुरू

By भाषा | Updated: August 16, 2021 19:36 IST

Open in App

कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित छोटे उद्योगों एवं स्वयं सहायता समूह की मदद करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) ने यहां अपने परिसर में सोमवार से एक ‘प्रदर्शनी एवं ब्रिकी’ केंद्र शुरू किया है। हौज़ खास स्थित एनसीयूआई परिसर में फिलहाल छह राज्यों के सहकारिता एवं सहायता समूहों से जुड़े लोग अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे और करीब 15 दिन बाद अन्य राज्यों के लोगों को यहां मंच उपलब्ध कराया जाएगा।‘एनसीयूआई हाट’ नाम से प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का उद्घाटन करते हुए एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छोटे उद्योगों एवं समूहों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन समूहों से जुड़े लोगों को अपनी जीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस मेले में आकर इन सहकारी समिति से जुड़े सहायता समूहों की चीज़े खरीदकर उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डॉ सुधीर महाजन ने कहा, “एनसीयूआई का मकसद है कि वह दिल्ली के कुछ बड़े फैशन डिजाइन संस्थानों के साथ इन समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग में सहयोग करे।”उन्होंने कहा, “ एनसीयूआई एक मोबाइल ऐप विकसित करने पर भी काम कर रहा है जिससे ग्राहक सहकारी समितियों के उत्पादों की जानकारी हासिल कर सकें।”महाजन ने बताया कि ‘एनसीयूआई हाट’ के पहले चरण में मणिपुर, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, गोवा और ओडिशा की सहकरिता समूहों एवं स्वयं सहायता समूहों को जगह दी गई है और इसके दो हफ्ते बाद अन्य राज्य के समूहों को यह मंच उपलब्ध कराया जाएगा जहां वे हस्तशिलप, कपड़े, साड़ी, फोटो फ्रेम, कृत्रिम आभूषण आदि प्रदर्शित कर पाएंगे। उनके मुताबिक, इस प्रदर्शनी एवं सह बिक्री स्थान का अगले दो महीनों में तीन गुना विस्तार किया जाएग ताकि कई अन्य सहकारी समितियों के उत्पादों को भी समायोजित किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसहकारी संस्थाओं, स्वयंसहायता समूहों के उत्पादों के लिये एनसीयूआई हाट शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई