कोविड से प्रभावित सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह की मदद के लिए ‘प्रदर्शनी एवं बिक्री’ केंद्र शुरू

By भाषा | Updated: August 16, 2021 19:36 IST2021-08-16T19:36:03+5:302021-08-16T19:36:03+5:30

'Exhibition and Sales' center started to help co-operatives and self-help groups affected by Kovid | कोविड से प्रभावित सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह की मदद के लिए ‘प्रदर्शनी एवं बिक्री’ केंद्र शुरू

कोविड से प्रभावित सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह की मदद के लिए ‘प्रदर्शनी एवं बिक्री’ केंद्र शुरू

कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित छोटे उद्योगों एवं स्वयं सहायता समूह की मदद करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) ने यहां अपने परिसर में सोमवार से एक ‘प्रदर्शनी एवं ब्रिकी’ केंद्र शुरू किया है। हौज़ खास स्थित एनसीयूआई परिसर में फिलहाल छह राज्यों के सहकारिता एवं सहायता समूहों से जुड़े लोग अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे और करीब 15 दिन बाद अन्य राज्यों के लोगों को यहां मंच उपलब्ध कराया जाएगा।‘एनसीयूआई हाट’ नाम से प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का उद्घाटन करते हुए एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छोटे उद्योगों एवं समूहों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन समूहों से जुड़े लोगों को अपनी जीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस मेले में आकर इन सहकारी समिति से जुड़े सहायता समूहों की चीज़े खरीदकर उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। एनसीयूआई के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डॉ सुधीर महाजन ने कहा, “एनसीयूआई का मकसद है कि वह दिल्ली के कुछ बड़े फैशन डिजाइन संस्थानों के साथ इन समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग में सहयोग करे।”उन्होंने कहा, “ एनसीयूआई एक मोबाइल ऐप विकसित करने पर भी काम कर रहा है जिससे ग्राहक सहकारी समितियों के उत्पादों की जानकारी हासिल कर सकें।”महाजन ने बताया कि ‘एनसीयूआई हाट’ के पहले चरण में मणिपुर, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, गोवा और ओडिशा की सहकरिता समूहों एवं स्वयं सहायता समूहों को जगह दी गई है और इसके दो हफ्ते बाद अन्य राज्य के समूहों को यह मंच उपलब्ध कराया जाएगा जहां वे हस्तशिलप, कपड़े, साड़ी, फोटो फ्रेम, कृत्रिम आभूषण आदि प्रदर्शित कर पाएंगे। उनके मुताबिक, इस प्रदर्शनी एवं सह बिक्री स्थान का अगले दो महीनों में तीन गुना विस्तार किया जाएग ताकि कई अन्य सहकारी समितियों के उत्पादों को भी समायोजित किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Exhibition and Sales' center started to help co-operatives and self-help groups affected by Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे