एक्सक्लूसिव: BJP ने देवेंद्र फड़नवीस को अगले चुनाव में जुटने की दी सलाह, पार्टी का विचार, ज्यादा दिन नहीं चलेगी बेमेल सरकार
By संतोष ठाकुर | Updated: November 27, 2019 07:55 IST2019-11-27T07:55:18+5:302019-11-27T07:55:18+5:30
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की यह बेमेल सरकार है.

देवेंद्र फड़नवीस को सिर्फ 80 घंटे में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
महाराष्ट्र में सत्ता के खेल में हुए चौंकानेवाले फेरबदल के बावजूद भाजपा ने राज्य में अपने नेता देवेंद्र फड़नवीस पर ही भरोसा जताया है. पार्टी के शीर्ष ने उन्हें अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा है. पार्टी ने उन पर विश्वास जाहिर करते हुए कहा है कि यह बेमेल सरकार बहुत दिन नहीं चलेगी. ऐसे में उन्हें संघर्ष में जुट जाना होगा.
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद फड़नवीस ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसकी सूचना दी और यह कहते हुए खेद भी जाहिर किया कि वह योजना को सही से अंजाम नहीं दे पाए. जिसके बाद उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कहा कि यह उनकी गलती नहीं है. अजित पवार ने अगर वादा पूरा नहीं किया तो यह उनकी गलती नहीं है. उन्हें तो अगले चुनाव के लिए जुट जाना चाहिए.
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि यह बेमेल की सरकार है. यह बहुत दिन नहीं चलेगी. राज्य इकाई को कहा गया है कि वह अपने उत्साह को कम न होने दे. महाराष्ट्र में बिना भाजपा के बनने वाली सरकार के गलत निर्णय और जनविरोधी नीति को लेकर जनता के बीच जाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही इन दलों के पुराने बयानों पर भी इनसे जवाब मांगा जाएगा. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात हो सकती है. उसके बाद राज्य को लेकर अगली रणनीति पर बातचीत और क्रि यान्वयन शुरू होगा.