एक्सक्लूसिव: कार में 5 अजनबी सीधे पहुंचे प्रियंका गांधी के घर पहुंचे, सुरक्षा में भारी सेंध, फोटो भी खिंचाई

By हरीश गुप्ता | Published: November 28, 2019 08:22 AM2019-11-28T08:22:11+5:302019-11-28T10:49:55+5:30

प्रियंका गांधी बेहद सुरक्षित समझे जाने वाले लोधी एस्टेट के बंगला नंबर 35 में परिवार के साथ रहती हैं.

Exclusive: 5 strangers in the car arrived directly at Priyanka Gandhi's house, heavy dent in security, also photographed | एक्सक्लूसिव: कार में 5 अजनबी सीधे पहुंचे प्रियंका गांधी के घर पहुंचे, सुरक्षा में भारी सेंध, फोटो भी खिंचाई

ताजा घटना के बाद दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Highlightsप्रियंका के घर के पोर्च तक सीधे कार से पहुंचे लोगों में एक छोटी बच्ची भी है. जब प्रियंका ने सीआरपीएफ के सिक्योरिटी स्टाफ से जवाब तलब किया तो वहां हड़कंप मच गया.

प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सोमवार दोपहर सेंध लग गई, जब पांच लोगों के साथ एक कार सीधे उनके पोर्च तक पहुंच गई. सुरक्षा एजेंसियों के तमाम दावे धरे के धरे रह गए और हद तो तब हो गई जब कार से उतरे लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की सीधी फर्माइश कर डाली.

पिछले कुछ दिनों से उनकी और समूचे गांधी परिवार की सुरक्षा के स्तर को कम किए जाने की खबरें चर्चा में रही हैं. ऐसे में सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के रहते कार बिना किसी जांच या रोकटोक के दिनदहाड़े सीधे कैसे पोर्च तक पहुंची, यह एक बड़ा सवाल बन गया है. प्रियंका के घर के पोर्च तक सीधे कार से पहुंचे लोगों में एक छोटी बच्ची भी है.

इन लोगों का कहना है कि वह केवल प्रियंका के साथ फोटो खिंचवाने के लिए ही सीधे उत्तरप्रदेश से यहां नई दिल्ली आए हैं. कोई भी पूर्व सूचना नहीं होने के कारण प्रियंका समझ नहीं पा रही थीं कि वह क्या प्रतिक्रिया दें. आखिरकार वह फोटो के लिए तैयार हो गईं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस तरह से वह पांच लोग कार में आए थे, वापस भी चले गए और सीआरपीएफ के वहां तैनात जवानों को भनक तक नहीं लगी.

जब प्रियंका ने सीआरपीएफ के सिक्योरिटी स्टाफ से जवाब तलब किया तो वहां हड़कंप मच गया. किसी वीआईपी की सुरक्षा में ऐसी सेंध बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाली है क्योंकि किसी भी व्यक्ति या वाहन को दरवाजे पर बिना सिक्योरिटी चेकिंग के भीतर नहीं छोड़ा जाता.

राहुल की कार समझे

हास्यास्पद स्थिति तो तब बनी जब जांच के लिए पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजी स्तर के अधिकारी को वहां तैनात जवानों ने कार और उसमें मौजूद लोगों की जांच नहीं करने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह कार राहुल गांधी की थी और इसलिए उन्होंने जांच करने की जरुरत नहीं समझी. बाहरी सुरक्षा कवच देने वाली दिल्ली पुलिस भी ताजा घटना से चिंतित है.

उच्चस्तरीय जांच के आदेश

ताजा घटना के बाद दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सुरक्षा में भारी खामी के बाद वहां तैनात जवानों को हटा दिया गया है. सिक्योरिटी कैमरा में कार का नंबर कैद हो चुका है और उसमें मौजूद लोगों को लेकर जांच की जा रही है.

Web Title: Exclusive: 5 strangers in the car arrived directly at Priyanka Gandhi's house, heavy dent in security, also photographed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे