भूतपूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस पर सिंघू बॉर्डर की ओर किया मार्च
By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:07 IST2021-08-15T20:07:42+5:302021-08-15T20:07:42+5:30

भूतपूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस पर सिंघू बॉर्डर की ओर किया मार्च
नयी दिल्ली, 15 अगस्त पूर्व सैनिकों ने रविवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सिंघू बॉर्डर की ओर मार्च किया, जहां प्रदर्शन कर रहे किसान ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ मना रहे हैं।
किसान नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने बताया कि वरिष्ठ किसान नेता सतनाम सिंह (85) ने सिंघू बॉर्डर पर तिरंगा फहराया और इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘सतनाम सिंह ने सुबह 11 बजे तिरंगा फहराया, जिसके बाद पूर्व सैनिकों ने अपनी वर्दी में मार्च किया। जालंधर के डीएवी कॉलेज के छात्रों ने करीब डेढ़ घंटे तक ‘भांगड़ा’ किया।’’
जम्हूरी किसान सभा के महासचिव कुलवंत सिंह ने बताया कि ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ देशभर में मनाया जा रहा है।
पटियाला ने कहा, ‘‘पूर्व सैनिकों ने केएफसी रेस्त्रां से लेकर सिंघू बॉर्डर में मुख्य मंच तक मार्च किया। ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ देशभर में मनाया जा रहा है, जहां लोग किसानों के समर्थन में झंडे फहरा रहे हैं।’’
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में निकाली गयी ‘तिरंगा यात्रा’ में लाखों किसान शामिल हुए।
हरियाणा-राजस्थान सीमा पर किसानों ने ‘किसान कांवड़ पदयात्रा’ निकाली जिसमें उन्होंने ‘‘अपने हाथों में तिरंगे के साथ ही अपने खेतों की मिट्टी और अपने गांव का पानी’’ लिया।
तीस किसान संघों के संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘कांवड़ शाहजहांपुर सीमा पर बने शहीद स्मारक पर जमा किए गए। टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी यात्राएं निकाली गयी। विभिन्न राज्यों में भी तिरंगा यात्रा निकाले जाने की खबरें आ रही हैं।’’
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ‘‘हमने सुबह आठ बजे झंड़ा फहराया। हापुड़ से 500 मोटरसाइकिलों की ‘तिरंगा यात्रा’ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए दोपहर करीब दो बजे गाजीपुर सीमा पर पहुंची।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।