बीजेपी स्थापना दिवस पर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-सबको पता है, क्यों छोड़ी पार्टी
By स्वाति सिंह | Updated: April 6, 2019 15:49 IST2019-04-06T12:30:17+5:302019-04-06T15:49:54+5:30
शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब सीट से दूसरा लोकसभा कार्यकाल है। कभी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से शुमार रहे शत्रुघ्न अपनी पार्टी के भीतर महत्व नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की लगातार आलोचना करते रहे हैं।

पार्टी में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि बीजेपी के कुछ लोगों और नीतियों के कारण उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था।
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे बारी मन से बीजेपी छोड़ रहे हैं।
पार्टी में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि बीजेपी के कुछ लोगों और नीतियों के कारण उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था।
Delhi: Veteran actor and BJP MP Shatrughan Sinha joins Congress in presence of Congress General Secretary KC Venugopal and Randeep Surjewala pic.twitter.com/T1izPmSEEu
— ANI (@ANI) April 6, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा vs रविशंकर प्रसाद में हो सकता है इस बार मुकाबला
बीजेपी ने पटना साहिब लोकसभा सीट से रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। जिसको लेकर बीजेपी में ही विरोध के स्वर देखे गए हैं। इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा के टिकट कटने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि यहां से क्षेत्र से टिकट के प्रवल दावेदार आरके सिन्हा को दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने से आरके सिन्हा के समर्थक रविशंकर प्रसाद से नाराज हैं। टिकट मिलने के बाद जब पहली बार रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे थे तो उनके स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक वहां फूल-माला के साथ आए हुए थे लेकिन उसकी बीच रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में हाथापाई हो गई थी।
हालांकि कांग्रेस ने अभी तक यहां से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने ऐलान के बाद ये तय माना जा रहा है कि पटना साहिब से उनको ही टिकट दिया जाएगा। शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का हाथ थामा।
शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब सीट से दूसरा लोकसभा कार्यकाल है। कभी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से शुमार रहे शत्रुघ्न अपनी पार्टी के भीतर महत्व नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की लगातार आलोचना करते रहे हैं। बिहार में कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों राजद एवं रालोसपा सहित अन्य छोटे दलों के "महागठबंधन" शामिल है।