रेप के मामले में AIADMK के पूर्व मंत्री एम मणिकंदन बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक्ट्रेस से शादी का वादा कर तीन बार कराया एबॉर्शन

By अमित कुमार | Updated: June 21, 2021 09:27 IST2021-06-21T09:13:22+5:302021-06-21T09:27:45+5:30

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक नेता एम. मणिकनंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मणिकनंदन पर महिला से शादी कर रेप का आरोप है।

Ex-AIADMK minister M Manikandan arrested in Bengaluru for allegedly raping Malaysian woman | रेप के मामले में AIADMK के पूर्व मंत्री एम मणिकंदन बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक्ट्रेस से शादी का वादा कर तीन बार कराया एबॉर्शन

(फाइल फोटो)

Highlightsपीड़ित महिला ने पुलिस के सामने एम. मणिकनंदन को लेकर कई खुलासे किए।महिला ने कहा कि प्रग्‍नेंट होने के बाद उस पर एबॉर्शन करवाने का दबाव बनाया गया।एम. मणिकनंदन ने कहा था कि वह इस महिला को नहीं जानते हैं।

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे एम माणिकंदन को एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के आरोप में रविवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्नाद्रमुक शासनकाल के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे माणिकंदन को कर्नाटक की राजधानी में विशेष दल ने गिरफ्तार किया। 

पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी करने के बाद चेन्नई लेकर आयी और पूछताछ के बाद उन्हें एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से पूर्व मंत्री को दो जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कुछ दिन पहले ही मद्रास उच्च न्यायालय ने माणिकंदन की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। 

पूर्व मंत्री के खिलाफ 28 मई को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने आरोप था कि उन्होंने पत्नी को तलाक देकर शादी का वादा किया था, जिस पर भरोसा करके पीड़िता पिछले पांच साल से माणिकंदन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पीड़िता के पास मलेशिया की भी नागरिकता है।

 पीड़िता ने माणिकंदन पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर तीन बार गर्भपात के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। मामला बढ़ता देख उन्‍होंने मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई, जो कि खारिज हो गई थी. इसके बाद से ही वह गिरफ्तारी से बचने की कोशिशें कर रहे थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Ex-AIADMK minister M Manikandan arrested in Bengaluru for allegedly raping Malaysian woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे