कमरतोड़ महंगाई से हर कोई परेशान: डोटासरा

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:39 IST2021-12-02T22:39:01+5:302021-12-02T22:39:01+5:30

Everyone is troubled by backbreaking inflation: Dotasara | कमरतोड़ महंगाई से हर कोई परेशान: डोटासरा

कमरतोड़ महंगाई से हर कोई परेशान: डोटासरा

जयपुर, दो दिसंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बढ़ती महंगाई को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कमरतोड़ परेशानी के कारण हर कोई परेशान है।

डोटासरा ने केंद्र सरकार पर अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए यहां कहा कि देश में आज कमर तोड़ महंगाई के कारण हर व्यक्ति परेशान है और केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने की बजाए कीमतें बढ़ा रही है तथा टैक्स वसूली का कार्य कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जानबूझकर कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ नई दिल्ली में प्रस्तावित रैली की मंजूरी खारिज कर दी। उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘जनता की पीड़ा को दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है तथा मोदी सरकार के अहंकारी निर्णयों से नहीं झुकेगी।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता की आवाज मोदी सरकार तक पहुंचाने के लिए अब प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' 12 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्णय किया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में सप्ताह में तीन दिन राज्य सरकार के दो से तीन मंत्री तय रोस्टर के अनुसार जनसुनवाई करेंगे। यह जनसुनवाई 15 दिसंबर से शुरू होगी और इसका पहले लगभग एक महीने का कार्यक्रम भी जारी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everyone is troubled by backbreaking inflation: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे