एवर्टन ने साउथम्पटन को हराया

By भाषा | Updated: March 2, 2021 11:22 IST2021-03-02T11:22:32+5:302021-03-02T11:22:32+5:30

Everton beat Southampton | एवर्टन ने साउथम्पटन को हराया

एवर्टन ने साउथम्पटन को हराया

लीवरपूल, दो मार्च (एपी) एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में साउथम्पटन को 1-0 से हराकर घरेलू सरजमीं पर 1958 से सबसे खराब प्रदर्शन का अंत किया और चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी जीवंत रखा।

रिचार्लिसन ने सोमवार को शुरुआती 10 मिनट में ही गोल दागा जिससे एवर्टन ने जीत दर्ज की। रिचार्लिसन लगातार तीसरे मैच में गोल करने में सफल रहे। एवर्टन की टीम अब चौथे स्थान पर चल रहे वेस्टहैम से सिर्फ दो अंक पीछे है जबकि उसने एक मैच कम खेला है।

साउथम्पटन का खराब प्रदर्शन हालांकि जारी रहा। एवर्टन की पिछले तीन घरेलू मैचों में हार के बाद साउथम्पटन को जीत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। साउथम्पटन के नाम पिछले नौ लीग मैचों आठ हार और एक ड्रॉ दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everton beat Southampton

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे