अपराध बिल्कुल न होने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाये होंगे : मंत्री

By भाषा | Updated: December 6, 2019 06:06 IST2019-12-06T06:06:31+5:302019-12-06T06:06:31+5:30

सिंह ने प्रदेश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी।

Even Lord Ram would not be able to guarantee that crime does not happen at all: Minister | अपराध बिल्कुल न होने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाये होंगे : मंत्री

अपराध बिल्कुल न होने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाये होंगे : मंत्री

Highlights उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने गुरुवार को कहा कि समाज में अपराध बिल्कुल न होने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाये होंगे। सिंअपराध हर सरकार के शासनकाल में होता है लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है

देश में बलात्कार और हत्या की कई जघन्य घटनाओं को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने गुरुवार को कहा कि समाज में अपराध बिल्कुल न होने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे पाये होंगे।

सिंह ने यहां एक विभागीय समीक्षा बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्नाव में एक कथित बलात्कार पीड़िता को जिंदा जलाये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा ''जब समाज है तो यह कह देना कि 100 प्रतिशत अपराध नहीं होगा, यह श्योरिटी तो मुझे नहीं लगता कि भगवान राम भी दे पाये होंगे। अगर कोई गुनाह हुआ है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है।''

उन्होंने कहा, ‘‘अपराध हर सरकार के शासनकाल में होता है लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है और हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है।’’ सिंह ने प्रदेश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी।

Web Title: Even Lord Ram would not be able to guarantee that crime does not happen at all: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे