उत्तर प्रदेश के इटावा के पास सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा इटावा-दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर है। दरअसल, अवध को लूपलाइन पर खड़ा कराकर कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था।
इसी दौरान ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोग ट्रैक पर खड़े थे। इसी बीच राजधानी एक्सप्रेस अपनी गति में आ गई और इन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बलरई रेलवे स्टेशन पर जब अवध एक्सप्रेस ट्रेन रुकी, तो गर्मी से परेशान कई यात्री इससे उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गये थे। इसी बीच राजधानी ट्रेन वहां से गुजरी और ये इसकी चपेट में आ गये।