एटा के जलेसर गांव में पाकिस्तानी महिला बानो बेगम बन गई ग्राम प्रधान, खुलासा होते ही दिया इस्तीफा, जानिए मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 1, 2021 20:43 IST2021-01-01T15:50:15+5:302021-01-01T20:43:18+5:30

उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर ग्राम में हड़कंप मच गया. 65 वर्षीय पाकिस्तानी महिला गांव की प्रधान बन गई। हालांकि जांच में खुलासा होने पर इस्तीफा दे दिया.

Etah Jalesar Pakistani woman Banu Begum pradhan resigns fir arrived karachi 35 years gram panchayat up | एटा के जलेसर गांव में पाकिस्तानी महिला बानो बेगम बन गई ग्राम प्रधान, खुलासा होते ही दिया इस्तीफा, जानिए मामला

कई बार भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन भी दिया था,लेकिन नागरिकता नहीं मिली. (file photo)

Highlightsमहिलाा की शिकायत गांव के ही रहने वाले कुवेदान खान ने 10 दिसम्बर की गई थी.2015 में बानो बेगम गुदाऊ की ग्राम पंचायत सदस्य चुनी गई.जनवरी 2020 में बानो बेगम को ग्रामीणों ने प्रस्ताव पास करने के बाद कार्यवाहक प्रधान बनाया था.

एटाः उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर ग्राम में एक पाकिस्तानी महिला बानो बेगम के प्रधान बनने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत महिला को पद से हटा दिया.

मजिस्ट्रेट ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए पुलिस को भी केस दर्ज करने को कहा है. अधिकारियों के मुताबिक 65 वर्षीय पाकिस्तानी महिला की शादी एटा निवासी अख्तर अली से 40 साल पहले हुई थी. तभी से वह भारत में रह रही हैं. मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले स्थानीय निवासी ने कहा कि वे बिना अधिकार के ग्राम प्रधान के रूप में काम कर रही थीं, क्योंकि वह एक पाकिस्तानी नागरिक हैं.

9 जनवरी को ग्राम प्रधान (प्रमुख) शहनाज बेगम का निधन हो गया

उन्होंने कहा कि 2015 के स्थानीय निकाय चुनावों में बानो बेगम को ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में चुना गया था. इसी साल 9 जनवरी को ग्राम प्रधान (प्रमुख) शहनाज बेगम का निधन हो गया. इसी के बाद से वे अंतरिम ग्राम प्रधान के रूप में काम कर रही थीं. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय नागरिक से शादी होने के बाद कराची से एटा आई महिला लांग टर्म वीजा पर भारत में रह रही थी.

उसने कई बार भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन भी दिया था,लेकिन नागरिकता नहीं मिली. इस बारे में जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

उन्होंने कहा कि निवार्चन के लिए एक पाकिस्तानी नागरिक बानो बेगम को आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज कैसे मिल गए और वह ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में चुन भी ली गई.बाद में वह अंतरिम ग्राम प्रधान भी बनी. इन सभी मामलों की जांच की जा रही है.

Web Title: Etah Jalesar Pakistani woman Banu Begum pradhan resigns fir arrived karachi 35 years gram panchayat up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे