सांप ने काटा, शराब के नशे में धुत युवक ने स्नेक को ही चबा डाला, हालत गंभीर

By भाषा | Updated: July 29, 2019 19:48 IST2019-07-29T19:48:06+5:302019-07-29T19:48:06+5:30

इस घटना की जानकारी होते ही परिजन घबरा गए और वह नशे में धुत राजकुमार को लेकर जिला चिकित्सालय आए, जहां वह उस कटे हुए सांप के टुकड़े भी थैली में रख कर साथ लाए। डॉक्टर ने राजकुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर आगरा या अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी।

Etah: A man in an intoxicated condition bit a snake into pieces after it bit him, last night. Dr NP Singh | सांप ने काटा, शराब के नशे में धुत युवक ने स्नेक को ही चबा डाला, हालत गंभीर

जिला चिकित्सालय एटा में तैनात डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय ने बताया, ‘‘बीती रात एक युवक काफी शराब पिये हुए था।

Highlightsआर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे इलाज के लिए आगरा या अलीगढ़ तो नहीं ले जा सके और उसे घर ले गए।राजकुमार की मां राजरानी ने बताया, ‘‘मेरा पुत्र शराब पीने का आदि है और उसने रात को भी शराब पी रखी थी।

एटा जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम असरौली में राजकुमार नामक युवक को एक जहरीले सांप ने आकर काट लिया। उसने काटने वाले सांप को पकड़ कर, उसे दांतों से काटकर उसके तीन-चार टुकड़े कर डाले।

इस घटना की जानकारी होते ही परिजन घबरा गए और वह नशे में धुत राजकुमार को लेकर जिला चिकित्सालय आए, जहां वह उस कटे हुए सांप के टुकड़े भी थैली में रख कर साथ लाए। डॉक्टर ने राजकुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर आगरा या अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी।

आर्थिक तंगी के चलते परिजन उसे इलाज के लिए आगरा या अलीगढ़ तो नहीं ले जा सके और उसे घर ले गए। यह समाचार लिखे जाने तक राजकुमार जीवित था और उसका इलाज देसी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था। वहीं, राजकुमार की मां राजरानी ने बताया, ‘‘मेरा पुत्र शराब पीने का आदि है और उसने रात को भी शराब पी रखी थी। नशे में होने के कारण ही उसने ऐसी गंभीर घटना को अंजाम दे दिया।’’

जिला चिकित्सालय एटा में तैनात डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय ने बताया, ‘‘बीती रात एक युवक काफी शराब पिये हुए था। उसे उसके परिजन लेकर आए, साथ में एक थैले में एक सांप भी लाए। परिजन ने बताया कि युवक ने काट कर इस सांप के कई टुकड़े कर दिए हैं।

मेरे द्वारा परीक्षण करने पर मुझे उसके शरीर पर कहीं नहीं लगा कि उसे सांप ने काटा है जबकि उसके परिजन सांप के काटे जाने की बात कह रहे हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां उपचार न होने के कारण उसे आगरा या अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी।’’ 

Web Title: Etah: A man in an intoxicated condition bit a snake into pieces after it bit him, last night. Dr NP Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे