असम में 15 जनवरी तक पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण होने की उम्मीद: सरमा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:59 IST2021-10-29T16:59:26+5:302021-10-29T16:59:26+5:30

Entire eligible population expected to be vaccinated in Assam by Jan 15: Sarma | असम में 15 जनवरी तक पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण होने की उम्मीद: सरमा

असम में 15 जनवरी तक पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण होने की उम्मीद: सरमा

गुवाहाटी, 29 अक्टूबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अगले साल 15 जनवरी तक पूरी पात्र आबादी का​​ कोविड-19 टीकाकरण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जो लगभग 2.1 करोड़ है।

सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकों की पहली खुराक देने का काम 20 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ''हमने अपने 2.78 करोड़ लोगों खुराक दी हैं, जिसमें 77 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। हमें 2.1 करोड़ पात्र आबादी का टीकाकरण करना है। लगभग 2,00,76,000 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।''

सरमा ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के इच्छुक और संबंधित लगभग सभी लोग कम से कम पहली खुराक ले चुके हैं जबकि शेष 10 लाख लोगों में वे लोग शामिल हैं, जो या तो खुराक नहीं लेना चाहते या फिर बहुत उम्रदराज होने के चलते टीकाकरण केंद्रों तक नहीं जा सकते।

उन्होंने कहा, ''हम अभी इन 10 लाख लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अधिकांश आंतरिक स्थानों में सात दिनों के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे ताकि हम 20 नवंबर तक सभी लोगों का टीकाकरण कर सकें।''

उन्होंने कहा, '' हमने अगले साल 15 जनवरी तक अपने सभी पात्र लोगों को दोनों खुराक देकर टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य में टीकाकरण पूरा होने के बाद महामारी की तीसरी लहर का लोगों पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Entire eligible population expected to be vaccinated in Assam by Jan 15: Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे