फार्म हाउस में घुसकर तीन लोगों ने की तोड़फोड़ और मारपीट, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: November 29, 2021 14:15 IST2021-11-29T14:15:28+5:302021-11-29T14:15:28+5:30

फार्म हाउस में घुसकर तीन लोगों ने की तोड़फोड़ और मारपीट, मामला दर्ज
नोएडा, 29 नवंबर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव के पास स्थित एक फार्म हाउस में रविवार रात को हथियार से लैस तीन लोगों ने वहां काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट करने के साथ ही फार्म हाउस में तोड़फोड़ की।
पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में पारुल लोहिया ने थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि रामानंद तिवारी, सुभाष भाटी, दिनेश ने उसके फार्म हाउस में घुसकर वहां रह रहे पुनीत और सतेंदर के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की।
प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।