विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना प्राथमिकता: आजाद

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:56 IST2021-03-05T22:56:50+5:302021-03-05T22:56:50+5:30

Ensuring Congress victory in assembly elections is a priority: Azad | विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना प्राथमिकता: आजाद

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना प्राथमिकता: आजाद

नयी दिल्ली, पांच मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।

असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस महीने के आखिर से विधानसभा चुनाव आरंभ हो रहे हैं।

आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी हमें जहां भी भेजेगी या फिर उम्मीदवार जहां भी बुलाएंगे, वहां हम प्रचार करेंगे।’’

राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा, ‘‘इन राज्यों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूसरी सभी चीजें बाद में आती हैं। मैं और मेरे साथी इन राज्यों में प्रचार करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि आजाद ने यह बयान उस वक्त दिया है जब वह और ‘ग्रुप 23’ में शामिल कई नेता हाल ही में जम्मू में एकत्र हुए थे और कहा था कि पार्टी कमजोर हो गई है।

यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी कहती है तो क्या ‘ग्रुप 23’ में शामिल नेता प्रचार करेंगे तो आजाद ने कहा कि पार्टी मुख्य चुनाव प्रचारकों को उम्मीदवारों के प्रचार के लिए हमेशा भेजती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensuring Congress victory in assembly elections is a priority: Azad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे