हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। गुरुग्राम जमीन घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की। यह पूछताछ चंडीगढ़ में हुई। जांच एजेंसी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समन जारी कर गुरुवार को पेश होने के लिए कहा था। पूछताछ के लिए हुड्डा दोपहर में ही पहुंच गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर भी आरोप है। जनवरी 2019 में, सीबीआई ने सीएम हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख बिल्डरों का भी नाम शामिल हैं। यह मामला गुरुग्राम में 1400 एकड़ जमीन में 95 प्रतिशत बिल्डर को बेचने का है। नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।