गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी का छापा

By विनीत कुमार | Updated: June 6, 2022 08:52 IST2022-06-06T08:29:33+5:302022-06-06T08:52:50+5:30

सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी ने सोमवार सुबह छापा मारा। सत्येंद्र जैन पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Enforcement Directorate ED conducted searches at residence of Satyendar Jain says reports | गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी का छापा

सत्येंद्र जैन के घर पर ईडी का छापा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के घर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलाशी ली। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित कथित हवाला ट्रांजैक्शन मामले में यह तलाशी ली गई है। इस मामले में फिलहाल ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान या विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सत्येंद्र जैन के घर के अलावा उनसे जुड़े कुछ और ठिकानों पर भी ईडी तलाशी ले रही है।


सत्येंद्र जैन पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं। जैन को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था और एक निचली अदालत ने उन्हें नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

पूरे मामले पर राजनीति भी जोरों पर है। आम आदमी पार्टी (आप) दावा कर रही है कि सत्येंद्र जैन को फंसाने की कोशिश केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से की जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि जैन एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं और उनके खिलाफ आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि ईडी द्वारा जैन की राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी की गई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जैन मामले में पाक-साफ साबित होंगे। 

इसी साल जनवरी में पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि जैन को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।

Web Title: Enforcement Directorate ED conducted searches at residence of Satyendar Jain says reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे