ईडी ने कसा नकेल, माओवादियों के दो शीर्ष नेताओं की 26.6 लाख रुपये की संपत्ति जब्त

By भाषा | Published: February 20, 2020 07:18 PM2020-02-20T19:18:37+5:302020-02-20T19:18:37+5:30

प्रवर्तन निदेशालय की पटना इकाई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की एक टीम ने गुरुवार की सुबह भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव की 16.49 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की।

Enforcement Directorate (ED) attaches movable and immovable properties worth Rs 26.06 lakh of two Naxal leaders | ईडी ने कसा नकेल, माओवादियों के दो शीर्ष नेताओं की 26.6 लाख रुपये की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने फरार अभिजीत के खिलाफ यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की है।

Highlightsविनोद कुमार गंजू की करीब 5.74 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की है।राजेश राणा उर्फ राजेश मिस्त्री और उसके परिवार के सदस्यों के नाम अधिग्रहित की 9.67 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति जब्त की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पटना इकाई ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो शीर्ष नेताओं की करीब 26 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की है।

प्रवर्तन निदेशालय की पटना इकाई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की एक टीम ने गुरुवार की सुबह भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव की 16.49 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की।

अभिजीत की जब्त संपत्ति में उसकी पत्नी गीता देवी के नाम पर झारखंड के पलामू जिले में अधिग्रहित 16,04,745 रुपये कीमत के छह भूखंड व गीता के बैंक खाता में उपलब्ध 44,867 रुपये शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने फरार अभिजीत के खिलाफ यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की है। उसके खिलाफ 55 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पटना ईडी की एक अन्य टीम ने बुधवार शाम भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा उर्फ राजेश मिस्त्री और उसके परिवार के सदस्यों के नाम अधिग्रहित की 9.67 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति जब्त की।

ईडी की पटना इकाई ने वर्ष 2018 और 2019 के दौरान शीर्ष नक्सली नेता संदीप यादव, प्रदुमन शर्मा, मुसाफिर सहनी, विनय यादव और विनोद कुमार गंजू की करीब 5.74 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की है।

Web Title: Enforcement Directorate (ED) attaches movable and immovable properties worth Rs 26.06 lakh of two Naxal leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे