सामाजिक बुराइयां खत्म करना स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि : उपराष्ट्रपति

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:36 IST2021-03-12T15:36:51+5:302021-03-12T15:36:51+5:30

Ending social evils: True tribute to freedom fighters: Vice President | सामाजिक बुराइयां खत्म करना स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि : उपराष्ट्रपति

सामाजिक बुराइयां खत्म करना स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि : उपराष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 12 मार्च उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारत को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने के लिये गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार, सामाजिक भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयां समाप्त करने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा करना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

उपराष्ट्रपति ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुरूआत पर अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह महोत्सव एक राष्ट्र के रूप में हमारी यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है । यह उत्सव का अवसर है ।

उन्होंने कहा कि यह अवसर उस महान विरासत को याद करने का है जो महात्मा गांधी और अनगिनत स्वाधीनता सेनानी हमारे लिए छोड़ गए हैं ।

नायडू ने कहा, ‘‘ स्थानीय निकाय हमारे संघीय ढांचे में एक नया स्तर जोड़ते हैं जो भारतीय लोकतंत्र को स्थानीय स्तर तक पहुंचा रहा है। आगे भी हमें इसी भाव से प्रयास करते रहना है और भारत को अधिक शक्तिशाली एवं समृद्ध देश बनाना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाने के साथ-साथ हमें सामाजिक एकता को बढ़ाने के लिए भी प्रयास करते रहना है तथा गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार, सामाजिक एवं लैंगिक भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों से निजात दिलानी है। हमारे महान स्वाधीनता सेनानियों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ending social evils: True tribute to freedom fighters: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे