विभाग कर्मचारियों को पांच मिनट के योग विराम के लिए प्रोत्साहित करें : सरकार

By भाषा | Updated: September 4, 2021 20:20 IST2021-09-04T20:20:03+5:302021-09-04T20:20:03+5:30

Encourage department employees to take a five-minute yoga break: Government | विभाग कर्मचारियों को पांच मिनट के योग विराम के लिए प्रोत्साहित करें : सरकार

विभाग कर्मचारियों को पांच मिनट के योग विराम के लिए प्रोत्साहित करें : सरकार

केंद्र सरकार ने अपने सभी विभागों को उनके मातहत काम कर रहे कर्मचारियों को पांच मिनट के योग विराम या ‘वाई-विराम के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक यह निर्देश कर्मचारियों को तरोताजा रहने, तनाव कम करने और काम पर दोबारा ताजगी के साथ ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से दिया गया है ताकि कार्यस्थल पर कार्यक्षमता बढ़ सके। आयुष मंत्रालय ने कार्यस्थल पर पांच मिनट के योग प्रोटोकॉल का विकास ‘वाई ब्रेक नाम से विशेषज्ञों की समिति के जरिये वर्ष 2019 में कराया और इसे प्रायोगिक तौर पर जनवरी 2020 में छह महानगरों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता) में विभिन्न हितधारकों की मदद से लागू किया। केंद्र सरकार के सभी विभागों को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘इसका फीडबैक बहुत ही उत्साहवर्धक रहा।’’ इस सफलता के बाद आयुष मंत्रालय ने एंड्रॉयड आधारित वाई ब्रेक ऐप विकसित किया और हाल में इसे आम लोगों के लिए भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। आदेश में कहा गया कि सभी क्षेत्रों (सरकारी एवं निजी), भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों के कामगारों के बीच वाई ब्रेक प्रोटोकॉल/ऐप की पहुंच और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ‘वाई ब्रेक’ प्रोटोकॉल के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Encourage department employees to take a five-minute yoga break: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे