कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़, हिज्बुल कमांडर नायकू समेत पांच आतंकी ढेर, एक को जिन्दा पकड़ा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 6, 2020 15:27 IST2020-05-06T15:27:27+5:302020-05-06T15:27:27+5:30

अवंतीपोरा और पुलवामा में सुबह से सुरक्षाबलों की आतंकियों संग हुई मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। उधर घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए फिलहाल मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मारे जाने वाले आतंकियों में हिजबुल का बड़ा आतंकी रियाज नायकू भी मारा गया है।

Encounters at three places in Kashmir, five terrorists killed including Hizbul commander Naiku, one arrested | कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़, हिज्बुल कमांडर नायकू समेत पांच आतंकी ढेर, एक को जिन्दा पकड़ा

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के पैतृक गांव बेगीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Highlightsहिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष और 12 लाख के इनामी आतंकी कमांडर रियाज नायकू समेत पांच आतंकी मारे गए। एक आतंकी को जिन्दा भी हिरासत में ले लिया गया।

जम्मू: कश्मीर में बुधवार को तीन स्थानों पर होने वाली मुठभेड़ों में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष और 12 लाख के इनामी आतंकी कमांडर रियाज नायकू समेत पांच आतंकी मारे गए। एक आतंकी को जिन्दा भी हिरासत में ले लिया गया। दो जगह अभी मुठभेड़ जारी थी। प्रशासन ने पूरे कश्मीर में इंटरनेट को बंद कर दिया है।

अवंतीपोरा और पुलवामा में सुबह से सुरक्षाबलों की आतंकियों संग हुई मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। उधर घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए फिलहाल मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मारे जाने वाले आतंकियों में हिजबुल का बड़ा आतंकी रियाज नायकू भी मारा गया है।

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के पैतृक गांव बेगीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में रियाज नायकू के मारे जाने की सूचना है। अब उसकी मौत की अधिकारिक पुष्टि हो गई है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकवादी का शव मुठभेड़ स्थल पर जमीन पर गिरा हुआ तो नजर आ रहा है, लेकिन उसकी पहचान शव को कब्जे में लेने के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी। दो से तीन आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं और लगातार गोलीबारी कर रहे हैं।

वहीं अवंतीपोरा में जारी इस मुठभेड़ में हिज्ब कमांडर के मारे जाने की सूचना घाटी में फैलते ही सोशल साइट पर इसको लेकर दुष्प्रचार शुरू हो गया है। कश्मीर घाटी में सक्रिय शरारती और राष्ट्र विरोधी तत्व इंटरनेट की विभिन्न सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को भड़काते हुए उन्हें मुठभेड़ स्थलों पर जमा करने का प्रयास कर रहे हैं। यह देख प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घाटी में इंटरनेट मोबाइल सेवा निलंबित कर दी है।

इस बीच पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात को दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल इलाके के सतुरा गांव में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सतुरा क्रॉसिंग पर आतंकवादी को उस समय पकड़ा जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि उससे पूछताछ करने पर सुरक्षाबलों ने एक एके-56 राइफल, पांच एके मैगजीन, 150 एके गोलियां, तीन चीनी हथगोले तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए।

Web Title: Encounters at three places in Kashmir, five terrorists killed including Hizbul commander Naiku, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे