जम्मू कश्मीर: सेना को बड़ी सफलता, शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवाएं बंद
By सुरेश डुग्गर | Updated: May 31, 2019 15:41 IST2019-05-31T15:41:55+5:302019-05-31T15:41:55+5:30
जानकारी के अनुसार, जेनपोरा इलाके में लश्कर और हिज्ब के आतंकियों के बीच तथाकथित बैठक की खबर मिलते ही सेना की 44 आरआर,राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आज तड़के एक तलाशी अभियान चलाया।

जम्मू कश्मीर: सेना को बड़ी सफलता, शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवाएं बंद
कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने का ताबड़तोड़ सिलसिला जारी है। कल भी दो आतंकी ढेर किए गए थे। आज भी दो को मार गिराया गया। आज शोपियां में तीन को मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन से जेनपोरा समेत शोपियां के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, जेनपोरा इलाके में लश्कर और हिज्ब के आतंकियों के बीच तथाकथित बैठक की खबर मिलते ही सेना की 44 आरआर,राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आज तड़के एक तलाशी अभियान चलाया। संबधित सूत्रों ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि सुबह सहरी के दौरान आतंकी एक जगह जमा होकर किसी बड़ी साजिश को अंतिम रुप देने वाले हैं।
Total three terrorists have been neutralised in the encounter which broke out between terrorists and security forces in Dragad Sugan area of Shopian district earlier this morning. Arms and ammunition recovered. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 31, 2019
बाग में छिपे आतंकियों ने जवानों को देख लिया और उन्होंने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की संख्या चार से पांच थी। इनमें से तीन कथित तौर पर मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने बताया कि अभी मुठभेड़स्थल और उसके साथ सटे इलाकों की घेराबंदी और तलाशी जारी है।
इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उत्तेजक नारे लगाते हुए सड़कों पर जमा हो गए और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरु कर दिया। सड़कों पर अवरोधक लगा वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। हिंसा को लगातार बढ़ते देख सुरक्षाबलों ने भी लाठियों,आंसूगैस और पैलेट का सहारा ले हिंसक तत्वों को खदेड़ने का प्रयास किया।