श्रीनगर, 17 दिसम्बर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के बाबा गुंद खलील इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, उसके पेट में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जहीर अब्बास के तौर पर हुई है, जो पुलवामा जिले का रहने वाले है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।