जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:06 IST2021-07-18T22:06:18+5:302021-07-18T22:06:18+5:30

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर, 18 जुलाई जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद वहां आतंकियों के छुपे होने के सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई अधिकारी ने कहा कि खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बल हमले का जवाब दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।