जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
By निखिल वर्मा | Updated: April 25, 2020 07:49 IST2020-04-25T07:49:59+5:302020-04-25T07:49:59+5:30
इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर में 50 आतंकी मारे गए हैं जबकि इस दौरान सुरक्षा बल के 17 जवान शहीद हो गए. 2019 में राज्य में 160 आतंकियों को सेना ने ढेर किया था.

लोकमत फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच एनकाउंटर दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में आतंकवादियों का एक सहयोगी भी मारा गया है। मुठभेड़ अभी जारी है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकियों का डट कर जवाब दे रही है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है। याद दिला दें कि गोरीपोरा में ही 14 फरवरी 2019 को सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया था। इस धमाके में 44 जवान शहीद हो गए थे।
#UPDATE: 2 unidentified terrorists and 1 hardcore associate of terrorists killed. Search is still going on. Details shall follow: Jammu & Kashmir Police https://t.co/3j2aJFcfGQ
— ANI (@ANI) April 25, 2020
कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच भी आतंकियों के हमले जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ने कुछ घंटे पहले ही एक सिपाही का अपहरण किया था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम के फ्रीसाल इलाके में सेना के गश्ती दल पर शाम में गोलीबारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अब तक 50 आतंकवादी मारे गए
जम्मू कश्मीर में इस वर्ष अब तक आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियानों में जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई शीर्ष कमांडरों समेत 50 आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में सुरक्षा बलों के 17 जवान शहीद हुए हैं। मारे गए 50 आतंकवादियों में से 18 आतंकवादी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू बंद के दौरान मारे गए हैं।