जम्मू-कश्मीर: कुलगाम, पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

By भाषा | Updated: November 27, 2018 11:02 IST2018-11-27T11:01:51+5:302018-11-27T11:02:11+5:30

अधिकारी ने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

Encounter between security forces and militants in Kulgam, Pulwama district | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम, पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम, पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, 27 नवम्बर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आधी रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी मिलनी अभी बाकी है। 

अधिकारी ने बताया कि दूसरे अभियान में पुलवामा जिले के त्राल के हफू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की थी।

अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी।

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: Encounter between security forces and militants in Kulgam, Pulwama district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे