'टाइगर' सीरीज तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे इमरान हाशमी

By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:02 IST2021-02-12T19:02:08+5:302021-02-12T19:02:08+5:30

Emraan Hashmi to play villain in 'Tiger' series third film | 'टाइगर' सीरीज तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे इमरान हाशमी

'टाइगर' सीरीज तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे इमरान हाशमी

मुंबई, 12 फरवरी अभिनेता इमरान हाशमी सलमान खान की ''टाइगर'' सीरीज की तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी पहली दो फिल्मों में सलमान खान टाइगर और कैटरीना कैफ जोया नामक जासूसों की भूमिका निभा चुके हैं।

वाईआरएफ के एक करीबी सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इमरान (हाशमी) 'टाइगर' श्रृंखला की तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे।''

इस श्रृंखला की पहली फिल्म ''एक था टाइगर'' (2012) में सलमान ने टाइगर कूट नाम वाले भारतीय जासूस (रॉ) की भूमिका निभाई थी, जो एक अभियान के दौरान पाकिस्तानी जासूस जोया (कैफ) के प्यार में पड़ जाता है।

इस सीरीज की दूसरी फिल्म ''टाइगर जिंदा है'' (2017) में टाइगर और जोया इराक में एक आतंकवादी संगठन द्वारा बंधक बनाए गए एक समूह को बचाने के मिशन पर निकलते हैं। कहा जाता है कि यह फिल्म साल 2014 में इराक में भारतीय नर्सों को इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए जाने की घटना से प्रेरित है।

''एक था टाइगर'' का निर्देशन कबीर खान ने तो वहीं ''टाइगर जिंदा है'' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। तीसरी फिल्म का निर्देशक मनीष शर्मा करेंगे।

सूत्र ने बताया, ''अगले महीने से तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिलहाल फिल्म के निर्माता शूटिंग का कार्यक्रम तय करने में जुटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emraan Hashmi to play villain in 'Tiger' series third film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे