पुलिस लाइन में कर्मचारी ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: June 3, 2021 14:17 IST2021-06-03T14:17:17+5:302021-06-03T14:17:17+5:30

पुलिस लाइन में कर्मचारी ने की आत्महत्या
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), तीन जून जिले की पुलिस लाइन कॉलोनी में बुधवार की रात एक फॉलोवर (चतुर्थ श्रेणी कर्मी) ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात पुलिस लाइन कॉलोनी के अपने सरकारी आवास में फॉलोवर शंकर निषाद (28) ने फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि निषाद को फांसी के फंदे उतार कर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।