इंजन फेल, यात्री सुरक्षित, भुवनेश्वर से मुंबई से जा रहे एयर इंडिया के विमान की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
By भाषा | Updated: November 8, 2019 20:00 IST2019-11-08T19:59:58+5:302019-11-08T20:00:32+5:30
विमान में 89 यात्री एवं चालक दल के सदस्य मौजूद थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एस सी होता ने बताया कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

इसे शाम पांच बजकर 57 मिनट पर रायपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान के दो इंजनों में से एक बंद हो गया जिसकी वजह से शु्क्रवार शाम को रायपुर हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
विमान में 89 यात्री एवं चालक दल के सदस्य मौजूद थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एस सी होता ने बताया कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
Air India: AI 670 (Bhubneshwar-Mumbai) flight has declared emergency landing at Raipur due to some technical issues. All 182 passengers are safe and deplaned. Flight was airborne at 17.06 at Bhubneshwar. Further investigation is going on. pic.twitter.com/gMU2q9Q10c
— ANI (@ANI) November 8, 2019
उन्होंने बताया, ‘‘ एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआईसी 670 भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी। विमान के दो इंजन में से एक के बंद होने के बाद रायपुर में आपात लैंडिंग कराई गई।’’ होता ने बताया कि एयरबस ए321 विमान ने भुवनेश्वर से शुक्रवार शाम पांच बजकर सात मिनट पर उड़ान भरी थी और इसे शाम पांच बजकर 57 मिनट पर रायपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।