आपातकाल के 48 वर्षः पीएम मोदी ने कहा- भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता; अमित शाह, जेपी नड्डा ने कही ये बात

By अनिल शर्मा | Updated: June 25, 2023 11:34 IST2023-06-25T11:31:09+5:302023-06-25T11:34:48+5:30

गौरतलब है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था। 

Emergency anniversary, PM Modi It is that period of Indian history which can never be forgotten Amit Shah JP Nadda tweet | आपातकाल के 48 वर्षः पीएम मोदी ने कहा- भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता; अमित शाह, जेपी नड्डा ने कही ये बात

आपातकाल के 48 वर्षः पीएम मोदी ने कहा- भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता; अमित शाह, जेपी नड्डा ने कही ये बात

Highlightsआज आपातकाल की 48वीं बरसी है।इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारे संवैधानिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत था।

 नयी दिल्लीः आज आपातकाल की बरसी है। इस मौके पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास का वह कालखंड हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारे संवैधानिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत था।”

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- आज ही के दिन 1975 में एक परिवार ने अपने हाथ से सत्ता निकलने के डर से जनता के अधिकारों को छीन व लोकतंत्र की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपा था। अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए लगाया गया आपातकाल, कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता का प्रतीक और कभी न मिटने वाला कलंक है। उस कठिन समय में अनेक यातनाएँ सहकर लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए लाखों लोगों ने संघर्ष किया। मैं उन सभी देशभक्तों को दिल से नमन करता हूँ।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था। जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूं।

 

Web Title: Emergency anniversary, PM Modi It is that period of Indian history which can never be forgotten Amit Shah JP Nadda tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे