कर चोरी की पनाहगाहों को समाप्त किया जाए: ऑक्सफेम इंडिया ने पेंडोरा पेपर खुलासे के मामले में कहा
By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:34 IST2021-10-04T16:34:36+5:302021-10-04T16:34:36+5:30

कर चोरी की पनाहगाहों को समाप्त किया जाए: ऑक्सफेम इंडिया ने पेंडोरा पेपर खुलासे के मामले में कहा
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर भारत समेत 91 देशों के अमीर लोगों की संपत्तियों का खुलासा करने वाले लाखों दस्तावेज लीक होने के बाद ऑक्सफेम इंडिया ने कर चोरी की पनाहगाहों को तत्काल समाप्त करने की वकालत की है।
‘पेंडोरा पेपर्स’ में सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, नीरव मोदी और किरण मजूमदार शॉ समेत 300 भारतीयों के नाम हैं।
गैर-लाभकारी संगठन ऑक्सफेम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ बेहार ने कर चोरी के ठिकानों को समाप्त करने की वकालत करते हुए कहा कि यह दुनियाभर में कर चोरी की पनाहगाहों के अंधेरे में जमा धन के अपार भंडार का एक और चौंकाने वाला खुलासा है जिस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए जिसका काफी पहले वादा किया गया था।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई नेता या कारोबारी दावा करता है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, नवोन्मेष और कोविड से उबरने के लिए पैसा नहीं है तो उन्हें पता है कि कहां नजर डालने की जरूरत है।
बेहार ने कहा, ‘‘कर चोरी की पनाहगाहों से दुनियाभर की सरकारों को हर साल 427 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है। सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों पर हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।