एल्गार परिषद मामला: हनी बाबू को बुधवार को अस्पताल से तलोजा जेल वापस भेजा जाएगा

By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:53 IST2021-08-17T18:53:15+5:302021-08-17T18:53:15+5:30

Elgar Parishad case: Honey Babu to be sent back from hospital to Taloja jail on Wednesday | एल्गार परिषद मामला: हनी बाबू को बुधवार को अस्पताल से तलोजा जेल वापस भेजा जाएगा

एल्गार परिषद मामला: हनी बाबू को बुधवार को अस्पताल से तलोजा जेल वापस भेजा जाएगा

एल्गार परिषद माओवादी मामले में आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हनी बाबू को यहां स्थित एक निजी अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दी जाएगी,जहां मई से उनका उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय में कहा कि बाबू को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी और उन्हें तलोजा जेल वापस भेजा जाएगा। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जामदार की पीठ ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल द्वारा सौंपी गई बाबू की चिकित्सा रिपोर्ट को रिकॉर्ड में दर्ज किया और आरोपी को बुधवार को तलोजा जेल वापस भेजने की राज्य सरकार की दलील को स्वीकार किया। बाबू की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता युग चौधरी और वकील पायोशी रॉय ने अदालत को बताया कि निजी अस्पताल के मुताबिक बाबू को छुट्टी दी जा सकती है। आरोपी को इस साल मई में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाबू की आंख में सूजन का उपचार चल रहा था और बाद में उन्हें कोविड भी हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elgar Parishad case: Honey Babu to be sent back from hospital to Taloja jail on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे