असम में गड्ढे में गिरे हाथी की मौत
By भाषा | Updated: August 30, 2021 20:25 IST2021-08-30T20:25:42+5:302021-08-30T20:25:42+5:30

असम में गड्ढे में गिरे हाथी की मौत
असम के उदलगुरी जिले में एक गड्ढे में गिरे तीन वर्षीय हाथी की संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।वन अधिकारी ने बताया कि गड्ढे में से निकालने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हाथी का बच्चा शनिवार को बोरेंगजुली चाय बागान में पांच फुट गहरे गड्ढे में गिर गया था और उसे रविवार को गड्ढे में से निकाला जा सका था। बोर्नडी वन्यजीव अभ्यारण्य के रेंज अधिकारी कुशल डेका ने कहा, “ हमने हाथी को गड्ढे में से सफलतापूर्वक निकाल लिया था लेकिन कुछ समय बाद हाथी की अचानक मौत हो गई। हमें शक है कि हाथी की मौत शायद हिल का दौरा पड़ने से हुई है।”उन्होंने बताया कि हाथी की मां ने गड्ढे के नजदीक आए लोगों को खदेड़ दिया था और वन कर्मियों को हवा में 12 गोलियां चलानी पड़ीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।