उत्तराखंड में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:44 IST2021-07-27T20:44:42+5:302021-07-27T20:44:42+5:30

Electricity workers strike ends in Uttarakhand | उत्तराखंड में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

उत्तराखंड में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

देहरादून, 27 जुलाई उत्तराखंड में उर्जा निगमों के कर्मचारियों ने उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से अपनी मांगों के पूरा होने का आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को हड़ताल समाप्त कर दी।

हालांकि, इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में तीनों उर्जा निगमों के कर्मचारियों के सोमवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर चले जाने के बाद सख्ती दिखाते हुए छह माह की अवधि के लिए उनके हड़ताल पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते हुए विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक इंसारूल हक ने कहा कि उनकी मांगों का जल्द उचित समाधान निकाले जाने तथा हड़ताल पर गए किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई न किए जाने के उर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गयी है ।

उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ।

गौरतलब है कि संविदा पर कार्यरत कार्मिकों के नियमितीकरण, समान कार्य हेतु समान वेतन सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर यूजेवीएन लिमिटेड, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड के 10 संगठनों के करीब साढे 3500 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।

इससे पहले, राज्य सरकार ने बिजली आपूर्ति को आवश्यक सेवा बताते हुए उर्जा निगमों के कर्मचारियों की हड़ताल को छह माह के लिए निषिद्ध कर दिया था और उनके हड़ताल पर जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity workers strike ends in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे