Electoral Bonds: राजनीतिक पार्टियों को 3429 करोड़ का चंदा, बीजेपी को कांग्रेस, TMC सहित पांच दलों को मिली कुल दान से तीन गुना अधिक, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2021 08:51 PM2021-08-27T20:51:26+5:302021-08-27T20:53:10+5:30

Electoral Bonds: वित्त वर्ष 2019-20 में भाजपा ने 3623.28 करोड़ रुपये के कुल आय की घोषणा की लेकिन पार्टी ने 45.57 प्रतिशत अर्थात 1651.02 करोड़ रुपये ही खर्च किया।

Electoral Bonds Donation 3429 crores political parties BJP Congress TMC ncp adr report 2019-2020 | Electoral Bonds: राजनीतिक पार्टियों को 3429 करोड़ का चंदा, बीजेपी को कांग्रेस, TMC सहित पांच दलों को मिली कुल दान से तीन गुना अधिक, जानें सबकुछ

107.27 करोड़ रुपये खर्च किये जो कुल आय का 74.67 प्रतिशत है।

Highlightsकांग्रेस पार्टी इस वित्त वर्ष में कुल आय 682.21 करोड़ रुपये रहा और उसने 998.15 करोड़ रुपये खर्च किए।कांग्रेस पार्टी ने आय से 46.31 प्रतिशत अधिक खर्च किया। तृणमूल कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 में 143.67 करोड़ रुपये आय अर्जित की।

Electoral Bonds: विभिन्न राजनीतिक दलों ने 2019-20 में 3,429.56 करोड़ रुपये के चुनावी बांड भुनाये हैं, जिसमें चार दलों... भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 87.29 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई है।

चुनाव अधिकारों से जुड़ी संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में भाजपा ने 3623.28 करोड़ रुपये के कुल आय की घोषणा की लेकिन पार्टी ने 45.57 प्रतिशत अर्थात 1651.02 करोड़ रुपये ही खर्च किया।

इसमें कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी इस वित्त वर्ष में कुल आय 682.21 करोड़ रुपये रहा और उसने 998.15 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तरह से कांग्रेस पार्टी ने आय से 46.31 प्रतिशत अधिक खर्च किया। तृणमूल कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 में 143.67 करोड़ रुपये आय अर्जित की और 107.27 करोड़ रुपये खर्च किये जो कुल आय का 74.67 प्रतिशत है।

एडीआर की नयी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ एडीआर द्वारा सूचना का अधिकार के तहत दायर आवेदन के जवाब में साझा किये गए एसबीआई के आंकड़े के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों ने 2019-20 में 3,429.56 करोड़ रुपये के चुनावी बांड भुनाये हैं जिसमें चार राष्ट्रीय दलों...भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 87.29 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई है।’’

एडीआर के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों ने 3441.32 करोड़ रुपये का चुनावी बांड घोषित किया। राजनीतिक दलों द्वारा घोषित चुनावी बांड और भुनाये गए बांड में अंतर इन दलों द्वारा आडिट रिपोर्ट की सूचना देने के तौर तरीकों के कारण हो सकता है।’’ एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सात राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, बसपा, भाकपा, माकपा ने पूरे भारत से आय के रूप में 4758.20 करोड़ रूपये की आय अर्जित की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में चार राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राकांपा ने अपनी कुल आय में चुनावी बांड के जरिये दान के रूप में 62.92 प्रतिशत राशि अर्थात 2993.82 करोड़ रुपये प्राप्त किये। भाजपा ने चुनावी बांड के जरिये दान के रूप में 2555 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने 317.86 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस ने 100.46 करोड़ रुपये तथा राकांपा ने 20.50 करोड़ रुपये प्राप्त किये ।

Web Title: Electoral Bonds Donation 3429 crores political parties BJP Congress TMC ncp adr report 2019-2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे