केरल की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव मौजूदा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने से पहले होंगे : आयोग

By भाषा | Updated: April 7, 2021 18:20 IST2021-04-07T18:20:30+5:302021-04-07T18:20:30+5:30

Elections to the three Rajya Sabha seats of Kerala will be held before the term of the sitting MPs ends: Commission | केरल की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव मौजूदा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने से पहले होंगे : आयोग

केरल की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव मौजूदा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने से पहले होंगे : आयोग

कोच्चि (केरल), सात अप्रैल चुनाव आयोग (ईसी) ने बुधवार को केरल उच्च न्यायालय को सूचित किया कि प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव मौजूदा तीन सांसदों के कार्यकाल की समाप्ति से पहले कराए जाएंगे।

आयोग ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना केरल के सांसदों - अब्दुल वहाब (आईयूएमएल), के के रागेश (माकपा) और वायलार रवि (कांग्रेस) के अवकाश ग्रहण करने से पहले जारी की जाएगी। ये तीनों सदस्य 21 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अदालत ने चुनाव आयोग की दलीलों को दर्ज कर लिया। लेकिन अदालत ने आयोग को उन कारणों का खुलासा करने के लिए हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया, जिसकी वजह से तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का फैसला किया गया था।

अदालत ने याचिकाकर्ताओं - केरल विधानसभा और माकपा के वकील की इस दलील के बाद निर्देश दिया कि आयोग ने तीन सीटों के लिए प्रस्तावित चुनाव की कार्यवाही स्थगित करने का कारण नहीं बताया है।

मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

राज्य विधानसभा और सत्तारूढ़ माकपा ने राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव की कार्यवाही को स्थगित करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है। केरल से खाली हो रही तीन सीटों के लिए चुनाव 12 अप्रैल को होने थे।

आयोग ने शुरू में घोषणा की थी कि तीन सीटों के लिए चुनाव 12 अप्रैल को होंगे लेकिन बाद में उसने कहा कि केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय से मिले एक संदेश के बाद इसे स्थगित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections to the three Rajya Sabha seats of Kerala will be held before the term of the sitting MPs ends: Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे