बंगाल के चार नगर निगमों के चुनाव 22 जनवरी को

By भाषा | Published: December 27, 2021 07:03 PM2021-12-27T19:03:18+5:302021-12-27T19:03:18+5:30

Elections to four municipal corporations of Bengal on January 22 | बंगाल के चार नगर निगमों के चुनाव 22 जनवरी को

बंगाल के चार नगर निगमों के चुनाव 22 जनवरी को

कोलकाता, 27 दिसंबर पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि चार नगर निगमों- सिलीगुड़ी, चंदननगर, विधाननगर व आसनसोल के चुनाव 22 जनवरी को कराए जाएंगे।

हावड़ा नगर निगम के विभाजन के प्रस्ताव को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद के बीच आयोग ने हावड़ा के लिए चुनाव की तारीख घोषित नहीं की। राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरव दास ने यहां अपने कार्यालय में घोषणा की कि 22 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू होगी।

दास ने संवाददाताओं से कहा, "नामांकन की आखिरी तारीख तीन जनवरी है। इसके अगले दिन नामांकन की जांच की जाएगी। छह जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी।’’

इन चार में से आसनसोल 106 सीटों के साथ सबसे बड़ा नगर निगम है। इसके बाद सिलीगुड़ी में 47, चंदननगर में 33 और बिधाननगर में 41 वार्ड हैं। मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी।

दास ने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections to four municipal corporations of Bengal on January 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे