महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव एक दिसम्बर को होंगे : निर्वाचन आयोग

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:29 IST2020-11-02T20:29:14+5:302020-11-02T20:29:14+5:30

Elections for the five seats of Maharashtra Legislative Council will be held on December 1: Election Commission | महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव एक दिसम्बर को होंगे : निर्वाचन आयोग

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव एक दिसम्बर को होंगे : निर्वाचन आयोग

मुंबई, दो नवम्बर महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव एक दिसंबर को होंगे। यह बात निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कही।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना पांच नवंबर को जारी की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी।

वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल सहित मौजूदा विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 19 जुलाई को समाप्त हुआ था।

पांचों सीटों में से, तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद, पुणे और नागपुर संभागों से हैं और दो शिक्षक निर्वाचन सीटें पुणे और अमरावती संभाग से हैं।

पाटिल पिछले साल कोथरुड़ से विधानसभा के लिए चुने गए थे और उन्होंने पुणे संभाग की स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया से संबंधित सभी व्यक्तियों से एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए।

Web Title: Elections for the five seats of Maharashtra Legislative Council will be held on December 1: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे