भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस प्रमुख खड़गे जवाब दें?, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर आयोग ने सोमवार दोपहर 1 बजे तक मांगा जवाब...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 18:14 IST2024-11-16T18:01:38+5:302024-11-16T18:14:40+5:30
Elections 2024: आयोग ने उसके द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए परामर्श को याद दिलाते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखी जाए ताकि लोक व्यवस्था का उल्लंघन न हो।

Congress chief Mallikarjun Kharge-BJP President JP Nadda
Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराए जाने पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दोनों दलों के प्रमुख से उनके नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर जवाब मांगा है। निर्वाचन आयोग ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर जवाब देने को कहा है। आयोग ने दोनों दलों को एक-दूसरे की शिकायत भेजीं और उनसे जवाब मांगा।
EC writes to Nadda, Kharge over MCC complaints against their top leaders, asks them to comment on complaint of other party
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/aH4ODO0cqG#ElectionCommission#Congress#BJPpic.twitter.com/NLl0dlMgCy
निर्वाचन आयोग ने सोमवार (18 नवंबर) अपराह्न एक बजे तक दोनों पार्टी के प्रमुखों से औपचारिक जवाब मांगा है। आयोग ने उसके द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए परामर्श को याद दिलाते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखी जाए ताकि लोक व्यवस्था का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जा सके। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे हैं।