Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, यहां जानें सबकुछ

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 7, 2022 18:47 IST2022-03-07T18:42:04+5:302022-03-07T18:47:17+5:30

उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। ऐसे में यहां की जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग कर इन राज्यों में मौजूद तमाम राजनीतिक पार्टियों के कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है।

election results exit poll 2022 | Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, यहां जानें सबकुछ

Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, यहां जानें सबकुछ

Highlightsउत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है।ऐसे में यहां की जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग कर इन राज्यों में मौजूद तमाम राजनीतिक पार्टियों के कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है।

Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों पर मतदान के बाद देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा की जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग कर इन राज्यों में मौजूद तमाम राजनीतिक पार्टियों के कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है। इसी क्रम में अब सबकी नजरें 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं। 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जहां 403 विधानसभा सीटें मौजूद हैं। इस बड़े राज्य में पूर्ण बहुत से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 202 सीटें जीतनी जरूरी हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी कुछ बड़ी और प्रमुख पार्टियों के तौर पर जानी जाती हैं क्योंकि ज्यादातर मुकाबले इन्हीं पार्टियों के बीच देखने को मिलते हैं। यूपी में इस बार सात चरणों में वोटिंग हुई है। यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए बड़ी पार्टियों ने छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रखे हैं और उन उम्मीदवारों पर दांव लगाया है, जिनसे उन्हें जीतने की उम्मीद है। हालांकि, कौन जीत रहा है और कौन हार है यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। 

उत्तराखंड

70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी को 36 सीटों की जरूरत है। फिलहाल, शुरू से ही उत्तराखंड में सबकी नजरें निर्दलीय और छोटे दलों पर टिकी हुई हैं। हालांकि, प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है। मगर 10 मार्च से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावे पेश कर रही हैं कि उनकी सरकार राज्य में बनने वाली है। 

पंजाब

पंजाब विधानसभा चुनाव शुरू से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, पंजाब में जहां एक ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ नई पार्टी का गठन कर लिया तो वहीं कांग्रेस में भी अंदरूनी कलह देखने को मिली। फिलहाल, पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट पड़े थे। यहां किसी भी पार्टी को बहुमत से सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत है। हालांकि, पंजाब में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसे में 10 मार्च से पहले ये कहना काफी मुश्किल है कि पंजाब में किसकी सरकार बनने वाली है।

गोवा

40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में भी इस बार राजनीतिक पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दरअसल, भाजपा ने इस बार पणजी सीट से दिवगंत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वो पार्टी के इस फैसले से नाखुश नजर आए तो वहीं कांग्रेस भी लगातार चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है। यही नहीं, गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर अबकी बार शिवसेना और कांग्रेस खींची-खींची नजर आईं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी गोवा चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में यहां जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी उसे 40 सीटों से 21 की बहुमत चाहिए। यह जानने के लिए 10 मार्च का इंतजार करना होगा। 

मणिपुर

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों चाहिए होंगी। पिछले चुनाव में भाजपा ने 21 सीटें हासिल कर एनपीपी व नगा पीपुल्स फ्रंट सहित विभिन्न दलों के साथ गठबंधन की सरकार बनाई थी। 2017 में भाजपा ने पहली बार मणिपुर में सरकार बनाई थी। हालांकि, इस बार तीनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, जिसकी वजह से तीनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने कैंडिडेट मैदान पर उतारे हैं। यहां दो चरणों में चुनाव हुए हैं, जिसके नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। 

Web Title: election results exit poll 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे