निर्वाचन आयोग ने भाजपा नेता सयंतन बसु को ‘भड़काऊ’ बयान के लिए भेजा नोटिस

By भाषा | Updated: April 15, 2021 19:34 IST2021-04-15T19:34:01+5:302021-04-15T19:34:01+5:30

Election Commission sent notice to BJP leader Santhan Basu for 'provocative' statement | निर्वाचन आयोग ने भाजपा नेता सयंतन बसु को ‘भड़काऊ’ बयान के लिए भेजा नोटिस

निर्वाचन आयोग ने भाजपा नेता सयंतन बसु को ‘भड़काऊ’ बयान के लिए भेजा नोटिस

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता सयंतन बसु को एक चुनावी भाषण के दौरान कथित तौर पर ‘‘भड़काऊ’’ बयानबाजी के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस भेजा और 24 घंटे के भीतर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा है।

बसु द्वारा उत्तरी चौबीस परगना के बड़नगर में दिए गए एक चुनावी भाषण के संबंध में आयोग को शिकायत मिली थी।

आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस के मुताबिक बसु के भाषण के कुछ अंश इस प्रकार हैं, ‘‘मैं, सयंतन बसु, आपको बताने आया हूं कि बहुत अधिक खेला खेलने की कोशिश मत करो। हम सीतलकुची का खेला खेलेंगे। उन्होंने 18 वर्षीय आनंद बर्मन की हत्या की...वह भाजपा के शक्ति प्रमुख का भाई था। हमें अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी...उनमें से चार को स्वर्ग को रास्ता दिखा दिया गया।’’

हालाकि ऑडियो में कई जगह उनकी आवाज स्पष्ट नहीं है।

आयोग के नोटिस मुताबिक बसु कहते हैं, ‘‘फिल्म शोले में एक डायलॉग था कि तुम एक मारोगो तो हम तुम्हारे चार मारेंगे। सीतलकुची ने यह देखा है...तुम हमारे एक मारोगे तो हम तुम्हारे चार मारेंगे...’’

आयोग ने कहा कि बसु का भाषण में आदर्श चुनाव चुनाव आचार संहिता, जनप्रतिनिधि अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission sent notice to BJP leader Santhan Basu for 'provocative' statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे