पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग ने 1.45 करोड़ रुपये जब्त किये

By भाषा | Published: April 27, 2021 10:13 PM2021-04-27T22:13:44+5:302021-04-27T22:13:44+5:30

Election Commission seized Rs 1.45 crore in West Bengal | पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग ने 1.45 करोड़ रुपये जब्त किये

पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग ने 1.45 करोड़ रुपये जब्त किये

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल निर्वाचन आयोग (ईसी) की निगरानी टीमों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न क्षेत्रों से 1.45 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी जब्त की जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पहली घटना में चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में मौलली चौराहे पर टीमों द्वारा 30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

एक अन्य टीम ने जोरासांको विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन से 40 लाख रुपये जब्त किए।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वहीं कोलकाता पुलिस की एक टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया और 75 लाख रुपये जब्त किए, जिसके लिए वे "कोई दस्तावेज या स्पष्टीकरण" नहीं दे सके।

उन्होंने बताया कि इन मामलों के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों से प्राप्त टीमों को तैनात किया है, ताकि चुनाव में मतदाताओं को नगदी, मादक पदार्थ और अन्य चीजें मुहैया कराने से रोका जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission seized Rs 1.45 crore in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे