निर्वाचन आयोग ने केरल से तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम को स्थगित रखा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:50 IST2021-03-24T22:50:01+5:302021-03-24T22:50:01+5:30

Election Commission postpones election schedule for three Rajya Sabha seats from Kerala | निर्वाचन आयोग ने केरल से तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम को स्थगित रखा

निर्वाचन आयोग ने केरल से तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम को स्थगित रखा

नयी दिल्ली, 24 मार्च निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय द्वारा कुछ मुद्दे उठाए जाने के बाद केरल से तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव कार्यक्रम को स्थगित रखने का बुधवार को फैसला किया।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘आयोग ने...केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी...इस बीच, कानून एवं न्याय मंत्रालय से एक संदर्भ प्राप्त हुआ है। संदर्भ की पड़ताल लंबित रहने के चलते आयोग ने उक्त प्रस्तावित अधिसूचना और कार्यक्रम को अगले आदेशों तक स्थगित रखने का निर्णय किया है।’’

अगले महीने रिक्त होने जा रहीं इन राज्यसभा सीटों के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होना था और द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी की जानी थी।

राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव विधानसभा के सदस्य करते हैं। एलडीएफ के बहुमत वाली निवर्तमान केरल विधानसभा के सदस्य राज्यसभा के लिए तीन सदस्यों को चुनते।

केरल विधानसभा के लिए चुनाव छह अप्रैल को होगा और दो मई को मतगणना होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission postpones election schedule for three Rajya Sabha seats from Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे