झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव, शाम 4.30 बजे होगी घोषणा

By विनीत कुमार | Updated: November 1, 2019 12:42 IST2019-11-01T12:40:57+5:302019-11-01T12:42:57+5:30

इससे पहले माना जा रहा था कि हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के साथ ही झारखंड के चुनाव कराये जा सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

Election Commission of India may announce schedule for Jharkhand assembly elections today | झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव, शाम 4.30 बजे होगी घोषणा

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज संभव (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणाचुनाव आयोग शाम 4.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा कर सकता है

चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज कर सकता है। चुनाव आयोग शाम 4.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की घोषणा कर सकता है। झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए चुनाव होंगे। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें हासिल की थी।

इससे पहले ये अटकलें थीं कि हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड के चुनाव कराये जा सकते हैं। हालांकि, चुनाव आयोग तब केवल दो राज्यों में ही चुनाव कराने का फैसला किया। पिछले ही महीने अक्टूबर में हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और इसके नतीजे सामने आये हैं।


इसी हफ्ते की शुरुआत में ये जानकारी दी गई थी कि विधानसभा चुनाव के दौरान 9,000 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग ने आयकर विभाग में काम करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 34 अधिकारियों को राज्य में 81 सीटों के लिए व्यय पर्यवेक्षक के तौर पर तैनाती का भी आदेश दिया है। कुल 90 कंपनियां राज्य में चुनाव के दौरान तैनात की जाएंगी । इनमें 70 कंपनियां केंद्रीय बलों से हैं। राज्य के कुछ जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं। इस लिहाज से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जाएंगे।

Web Title: Election Commission of India may announce schedule for Jharkhand assembly elections today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे